हिंदी एक समृद्ध एवं वैज्ञानिक भाषा है और इसमें अभिव्यक्ति की असीम क्षमता है। हिंदी के इसी सरल, सुबोध एवं सुगम रूप को और सरल तरीके से छात्रों तक पहुँचाने एवं हिंदी भाषा के उत्थान के लिए हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन निरंतर प्रयासरत है। हिंदी भाषा के माध्यम से साहित्य, बोलियों एवं क्षेत्रीय भाषाओं में समन्वय स्थापित कर हिंदी को राष्ट्रभाषा का सम्मान दिलाना ही हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन का मुख्य लक्ष्य है।
हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा के महत्व को बढ़ाने के साथ-साथ इसके व्यापक रूप से छात्रों का परिचय कराना भी है जिससे वे सरल, रोचक एवं सहज भाव से हिंदी भाषा का ज्ञान प्राप्त कर सकें। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों में हिंदी भाषा का विकास करने एवं उनकी प्रतिभा को उभारने हेतु "हिंदी ओलिंपियाड" एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित करना एवं प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कृत करना भी सम्मिलित हैं।